Mathura में बीच सड़क पर नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO - मथुरा में महिला का हंगामा
मथुरा :जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में जिला महिला अस्पताल के सामने नशे में धुत एक महिला ने जमकर हंमामा किया. इससे मौके पर लाेगों की भीड़ जुट गई. मामला शनिवार की दाेपहर का बताया जा रहा है. मामले से जुड़ा वीडियाे साेशल मीडिया पर भी वायरल हाे चुका है.
बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर जिला महिला अस्पताल के सामने एक महिला लेटी हुई थी. पहले ताे लोगाें ने साेचा कि वह बीमार है, नजदीक पहुंच कर उसे उठाने की कोशिश की ताे वह अनाप-शनाप बकने लगी. वह नशे में थी. एक मिनट 15 सेकेंड के वीडियाे में महिला नशे में दिखाई दे रही है. महिला पुलिस कर्मियों ने महिला को नशा उतारने के लिए काफी पेय पदार्थ दिए. घंटों के प्रयास के बाद महिला बमुश्किल होश में आई. इसके बाद वहां से निकल गई.
यह भी पढ़ें : Salman Khurshid के विवादित बयान पर पलटवार, बोले संत- निजाम ए मुस्तफा में तोड़े गए मंदिर