Watch: नशे में धुत पति ने बीच सड़क पर बाल पकड़ कर पत्नी को बेरहमी से पीटा - सीओ भरत पासवान
औरैया:जिले में शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ.जिसमे फफूंद थाना क्षेत्र के सराय बिहारी दास का रहने वाला हाशिम अपनी पत्नी चांदनी बेगम को पड़ोस में स्थित दुकान के उधारी के रुपये देने की बात पर नाराज हो गया. दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हाशिम ने अपनी पत्नी चांदनी की सरेराह बाल पकड़ कर बेरहमी से मार पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा कि किस तरह हाशिम अपनी पत्नी चांदनी की सरेराह बेरहमी से पिटाई कर रहा है. वहां पर मौजूद लोग तमाशबीन बने हुए है. किसी ने भी महिला को बचाने की जद्दोजहद नहीं की. चांदनी अकेले ही अपने पति हाशिम से जूझती रही. सीओ भरत पासवान ने बताया कि वीडियो के संज्ञान में आते ही जांच शुरू के दी गयी थी. चांदनी और दुकानदार ने हाशिम के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.