ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस, चालक करता रहा अनाउंसमेंट - announcing to give way to ambulance
अलीगढ़: जिले के लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे के समीप बुधवार को ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी. एक बीमार बच्चे को लेकर अस्पताल जा रही सरकारी एंबुलेंस 108 जाम में फस गई. एंबुलेंस चालक अनाउंस करता रहा गाड़ी में गंभीर बीमार बच्चा है, रास्ता दें. वहीं, इस दौरान ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस नदारद रही. हालांकि कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से जाम में फसी एंबुलेंस को रस्ता देकर निकला गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST