Lucknow News : खिड़की पर लटका रहा ई रिक्शा चालक, दौड़ती रही गाड़ी, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल
लखनऊ : राजधानी में शनिवार को तेज रफ्तार एसयूवी ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. हादसे का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को वायरल हुआ. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एसयूवी चालक ने ई रिक्शा चालक को टक्कर मार दी और चालक को खिड़की पर लटकाकर कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया और आगे जाकर सड़क के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि 'जांच करने के दौरान यह सीसीटीवी फुटेज मिला है. इसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.'
क्या था मामला :पुलिस के मुताबिक, सीतापुर निवासी जीतू हजरतगंज इलाके में ई रिक्शा चलाता था. शनिवार दोपहर करीब एक बजे वह रिक्शा लेकर बेगम हजरत महल पार्क के पास खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहा था. पूरी वारदात स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक पास की है. इस बीच तेज रफ्तार एसयूवी ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी, इसके बाद चालक को खिड़की पर लटकाकर करीब 100 मीटर तक गाड़ी दौड़ाता रहा, जिसके बाद चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े, इससे पहले ही आरोपित भाग गया.
इंस्पेक्टर हजरतगंज के मुताबिक, 'जांच का दौरान सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि एक एसयूवी चालक ने ई रिक्शा चालक को टक्कर मार कर खिड़की पर लटकाकर गाड़ी दौड़ाता नजर आ रहा है. घटना शनिवार की है. घटना के बाद चालक की मौत हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Lucknow News : ई रिक्शा चालक की हत्याकर फेंका गया शव, दो पर केस दर्ज