Watch Video: चलती कार पर तेंदुए ने किया हमला, फिल्मों की याद दिला देगा वीडियो - अमरोहा में तेंदुआ
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 25, 2023, 4:53 PM IST
अमरोहा: जनपद में तेंदुए का कार पर हमला करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में तेंदुआ एक कर सवार पर झपटा मारने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. वीडियो राजपुर थाना इलाके के बागड़पुर को जाने वाले मार्ग का बताया है. आसपास के क्षेत्र के रहने वाले लोगों का कहना है कि दो माह के अंदर कई लोगों और बच्चों पर तेंदुआ हमला कर चुका है. इसके बावजूद भी वन विभाग की टीम तेंदुओं को पकड़ने में नाकाम साबित दिख रही है. इस पूरे मामले में डीएफओ एसपी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के माध्यम से उन्हें तेंदुए की जानकारी मिली है. सर्किल वन रेंजर अधिकारी को पिंजरा लगाने और तेंदुए को जल्द पकड़वाने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही तेंदुआ पकड़ लिया जाएगा.