लखनऊः डीएम ने अवैध कब्जा करके बनाया गया प्राइवेट स्कूल कराया बंद, सेंटीनियल के छात्रों को परिसर में मिला प्रवेश
लखनऊ के गोलागंज में जिस स्कूल की बिल्डिंग को लेकर विवाद चल रहा हैं. बीते 139 वर्षों से सेंटीनियल स्कूल का संचालन किया जा रहा था. यह सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय है. रातोंरात इस स्कूल को खत्म कर यहां निजी स्कूलों को मान्यता दे दी गई. लेकिन आखिरकार, गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को उनका स्कूल वापस मिल गया. जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शुक्रवार को सेंटीनियल इंटर कॉलेज में स्टूडेंट्स को प्रवेश दिलाया. इस सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के भवन पर कब्जा करके चल रहे निजी स्कूल को बंद करा दिया. निजी स्कूल के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का दाखिला सेंटीनियल में कराने का विकल्प दिया गया है. साथ ही, कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को दूसरे स्कूल में समायोजित कराने का भी विकल्प अभिभावकों को दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST