गाजीपुर में जब अचानक धान काटने के लिए खेत में घुसीं डीएम, Video Viral - DM Aryaka Akhouri
गाजीपुर: सदर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया गांव में शुक्रवार को डीएम आर्यका आखोरी ने हसिया लेकर धान काटने की शुरूआत की. धान काटने के दौरान राजस्व टीम के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे. इस अवसर पर जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका आखोरी ने बताया कि शुक्रवार को सदर ब्लॉक के अतरौलिया ग्रामसभा में धान की क्रॉप काटिंग शिवमुनि जी के खेत में हुई है. इसमें हम ये देख रहे हैं कि धान की उत्पादकता कितनी है, इसकी थ्रेशिंग भी कराई गई है. इसके बाद हम धान की उत्पादकता के हिसाब से इस पर बीमा और धान के क्रय दर के मानक को भी चेक कर लेंगे. उन्होंने किसानों की मेहनत को सराहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST