उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मंत्री बेबी रानी मौर्य के छुए पैर

ETV Bharat / videos

जिला पंचायत राज्य अधिकारी ने मंत्री बेबी रानी मौर्य के छुए पैर…वीडियो वायरल - Viral video of baby Rani Maurya touching feet

By

Published : Mar 26, 2023, 7:03 PM IST

झांसी:झांसी की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य शनिवार को यूपी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंची थी. इस दौरान मंत्री बेबी रानी मौर्य से मिलने के लिए जिला पंचायत राज्य अधिकारी जगदीश राम गौतम पहुंचे. अधिकारी ने मंत्री बेबी रानी को पहले फूल भेंट कर अभिवादन किया. उसके बाद उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वहीं, अधिकारी ने मंत्री के पैर छूने से साफ इनकार किया गया है.डीपीआरओ जगदीश राम गौतम ने बताया कि वह स्वागत करने पहुंचे थे, मंत्री कुर्सी पर बैठी थी. इसलिए ऐसा लगा की पैर छू रहे हैं. जबकि ऐसा उन्होंने नहीं किया. वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई से उन्होंने स्पष्ट इंकार किया है जबकि वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अधिकारी मंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लेते साफ नजर आ रहे है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने इस मामले में कहा है कि अधिकारी जनता के हित में काम नहीं कर रहे हैं. मंत्रियों की चापलूसी करने में दिन रात लगे रहते हैं जिसका उदाहरण इस वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details