उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

गोरखपुर: सरैया शुगर मिल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान प्रमाण पत्र वितरित - People will get pension and PF

By

Published : Jun 27, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

आजादी के 75वें वर्ष को नरेंद्र मोदी सरकार आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के रूप मे मना रही हैं. इसके तहत विविध आयोजन भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक आयोजन सोमवार को गोरखपुर के भविष्य निधि कार्यालय मे भी हुआ. भविष्य निधि कार्यालय मे पेंशन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन गोरखपुर के कर्मचारियों और भविष्य निधि कार्यालय के लिये बड़ी उपलब्धि रहा. इस आयोजन में घोषणा की गई कि अब पेंशन और पीएफ के लिए सालों से निराश होकर बैठे हुए लोगो को पेंशन प्राप्त होगी. इससे सालों से बंद पड़ी सरैया चीनी मिल के कर्मचारियों के जीवन में भी उजाला होगा. इस योजना से लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने और उनका प्रमाण पत्र बांटने के लिए प्रदेश के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त एसपी सिंन्हा खुद गोरखपुर पहुंचे. अपर आयुक्त ने सरैया शुगर मिल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन पेंशनर्स की पेंशन, जीवन प्रमाण पत्र के अभाव में रुका है उन्हें इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं हैं. वह अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र से प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. उन्होंने हर्ष व्यक्त किया कि गोरखपुर के क्षेत्रीय आयुक्त ने कठिन परिश्रम करके बंद चल रही सरैया शुगर मिल के कर्मचारियों का जो पेंशन प्रमाण पत्र जारी कराया हैं. इससे उन्हें अब पेंशन प्राप्त होगी, जो की एक बड़ी उपलब्धि हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details