'गठबंधन नहीं बल्कि हुआ था लठबंधन', सपा-सुभासपा में दरार पर बोले दिनेश शर्मा - रायबरेली भाजपा कार्यकर्ता
शुक्रवार को चित्रकूट में 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर (chitrakoot bjp training class camp) में शामिल होने जा रहे प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (UP Former Deputy Chief Minister Dinesh Sharma) का रायबरेली में भाजपा कार्यकर्ताओं (Raebareli bjp worker) ने फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया. इसी दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर जो सवाल उठाए है, वो कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. अभी तक वो अनुसूचित जनजाति के लोगों के वोट के लिए अनर्गल प्रलाप करते है. आज जब हमारी सरकार के द्वारा आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया जाता है तो कांग्रेस नेता के द्वारा उनके बारे में असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, सपा से हाल ही में अलग हुए राजभर के लिए दिनेश शर्मा ने कहा कि इनका निकाह ही नहीं हुआ, तो तलाक कैसे होगा. इनके बीच गठबंधन नहीं लठबंधन हुआ था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST