फर्रुखाबाद में जर्जर हुआ गंगा का पुल, जगह-जगह गड्ढे - फर्रुखाबाद में पुल जर्जर
फर्रुखाबाद में बरेली इटावा को जोड़ने वाले पुल की हालत बेहद ही जर्जर (Dilapidated ganga river bridge) है. इस पुल में जगह-जगह ज्वाइंट खुल (Ganga river bridge joint open) गए हैं. इस पुल से गुजरने वाले राहगीरों ने इसे लेकर नाराजगी जताई है. इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि आज जिले में मजह 60 पुल उनके पास है. गंगा नदी का पुल एनएच को हैंडओवर कर दिया गया है. वहीं, एनएच के अधिकारी ने अपना पल्ला झाड़ते हुए एनएचएआई को हैंडओवर करने की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST