Watch: श्रीकृष्ण और राधा रानी को हीरे-स्वर्ण जड़ित मुकुट किया समर्पित, 41 लाख रुपये में हुआ तैयार - 41 lakh rupees crown for Radha Rani
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 5, 2023, 10:22 PM IST
मेरठ के सर्राफा व्यापारियों ने सामूहिक तौर "फूलडोल कमेटी" के तत्वाधान में जन्माष्टमी के अवसर भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के लिए 41 लाख रुपये कीमत के दो विशेष मुकुट बनाए गए हैं. जिन्हें पूर्व सर्राफा बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान को समर्पित किया गया है. इन दोनों मुकुट को बनाने में जहां 275 ग्राम सोने का उपयोग किया गया है. वहीं, 91 कैरेट के हीरे उपयोग में लाए गए हैं. वहीं, 10 कारीगरों को तीन माह का समय लगा है. फूलडोल कमेटी के महामंत्री और सर्राफा व्यापारी मनोज कुमार बताया कि यूं तो हर बार भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी जी के लिए कुछ न कुछ विशेष किया जाता है. लेकिन, इस बार प्रभु की प्रेरणा से सभी का व्यापार फल फूल रहा है. इसीलिए, ठाकुरजी की कृपा सर्राफ व्यापारियों पर बनी रहे इसके लिए खास मुकुट बनाए गए है.