Watch Video: देवा मेला में इंडियन आइडल फेम कुलदीप चौहान की गायकी पर झूमे लोग - हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 6, 2023, 4:12 PM IST
बाराबंकी: जिले में चल रहे हिंदू मुस्लिम की एकता के लिए मशहूर देवा मेला में रविवार शाम को सुरों की महफिल सजी. जिसमें बुंदेलखंड की इंडियन आइडल फेम कुलदीप चौहान और दीपांशी यादव ने अपनी गीतों से समां बांध दिया. कुलदीप चौहान ने गदर-2 फिल्म का एक गीत "चल तेरे इश्क में पड़ जाते हैं" और फिल्म ताल का एक गाना "रमता जोगी" सुनाया तो, युवाओं की तालियों से पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा. कुलदीप ने कई गाने सुनाकर महफिल में धूम मचा दी. वहीं हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव की मिमिक्री से लोग लोटपोट हो गए. आप भी वीडियों में इसका लुत्फ उठाइये.