डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, विकास को लेकर संकल्पित है डबल इंजन की सरकार - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को औरैया जनपद का दौरा किया. औरैया पहुंचे डिप्टी सीएम ने बीजेपी जिला कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ जिले में चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने अधूरी पड़ी विकास योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके अलावा डीप्टी सीएम ने चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतें सुनीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST