डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उठाया किशोर कुमार के गानों का लुत्फ, आप भी उठाएं... - किशोर कुमार की याद में एक शाम
लखनऊ: 'रंगभारती’ संस्था ने पिछले कई सालों की तरह इस वर्ष भी फिल्म-जगत के महान गायक एवं बहुमुखी कलाकार स्व. किशोर कुमार की जयन्ती कलामंडपम प्रेक्षागृह में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर ‘रंगभारती’ के मशहूर ‘सप्तरंग ऑरकेस्ट्रा’ द्वारा किशोर कुमार की स्मृति में ‘एक शाम किशोर कुमार के नाम’ शीर्षक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. रंगभारती संस्था किशोर कुमार के जन्मदिन पर वर्ष 1957 से यह आयोजन करती आ रही है.किशोर कुमार के चुलबुले गीतों के साथ उनके गम्भीर गाने गाकर गायकों ने भरपूर तालियां बटोरीं. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी किशोर कुमार के गानों का भरपूर लुत्फ उठाया. डिप्टी सीएम कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थे. उन्होंने लिए ‘रंगभारती’ एवं उसके अध्यक्ष श्याम कुमार की सराहना की कि उन्होंने महान कलाकार किशोर कुमार की ख्याति को जीवंत बनाए रखा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST