सास-बहू पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी का मिला शव, पुलिस के डर से आत्महत्या की आशंका - etv bharat up news
सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके में दो परिवारों मे चली आ रही तनातनी में एक नया मोड़ आ गया. मामूली बात पर गुस्साए युवक सुमित ने न सिर्फ एक परिवार की दो महिलाओं पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया बल्कि पुलिस कार्रवाई के डर से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बीती रात सुमित उर्फ मोनू का शव गांव के जंगल मे पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है. युवक का शव मिलने पर आला अधिकारियों ने रात में ही मौके पर पहुंच कर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले सुमित ने घर मे घुसकर गांव की बहु सोनम और सास कांति पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जनलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST