झांसी में चलती मालगाड़ी पर भिड़े डिप्टी एसएस और ट्रेन मैनेजर, वीडियो वायरल - दतिया डिप्टी एसएस और ट्रेन मैनेजर का वायरल वीडियो
झांसी मंडल के ट्रेन मैनेजर और दतिया स्टेशन के डिप्टी एसएस और ट्रेन मैनेजर के बीच हुई नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ऑल इंडिया गार्ड काउंसलिंग ने मंडल रेल प्रबंधक को शिकायती पत्र में बताया कि मंडल में तैनात गार्ड सुमित अहिरवार दतिया से मालगाड़ी लेकर आ रहा था. इसके लिए उन्होंने दतिया डिप्टी एसएस से लाइन बॉक्स की मांग की. आरोप है कि डिप्टी एसएस आरएस दांगी ने गार्ड के साथ मारपीट करते हुए चलती गाड़ी रुकवा दी और गार्ड का मोबाइल छीन लिया. काउंसलिंग ने डिप्टी एसएस के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST