उन्नाव में मजदूरी मांगने गई दलित महिला की दंबंगों ने की पिटाई, VIDEO वायरल - दलित महिला की पिटाई
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दसगवां गांव में मजदूरी के पैसे मांगने गई महिला को दबंगों ने बुरी तरह पीटा. दुकानदार ने परिजनों के साथ दलित मजदूर की लात-घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई कर दी. बाद में उलाहना देने गई मजदूर की पत्नी और उसके पुत्र को भी दुकानदार ने जमकर पीटा. पिटाई से पति-पत्नी और पुत्र तीनों घायल हो गए. इस पिटाई का किसी ने चुपचाप वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दसगवां निवासी लीलावती ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST