लखनऊ में संकरे पुल भी बन रहे जाम की बड़ी वजह, यहां आ रही समस्या - एवरेडी से हैदरगंज
लखनऊ : राजधानी में अनेक पुल चौड़ी सड़कों पर संकरे बनाए गए हैं, जिसकी वजह से पुलों के होने के बावजूद जाम समाप्त नहीं हुआ है. लखनऊ के पुराने शहर में बनाए गए तीन नए फ्लाईओवर अपेक्षाकृत कम चौड़े हैं, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुराने शहर में हुसैनगंज से डीएवी कॉलेज, एवरेडी से हैदरगंज तक और हैदरगंज तिराहे से नींबू बाग तक तीन फ्लाईओवर का लोकार्पण करीब तीन साल पहले किया गया था. हैदरगंज किराए से नींबू बाग तक बना फ्लाईओवर शहर की उस सड़क पर है जो कभी सबसे चौड़ी हुआ करती थी. यह सड़क विक्टोरिया स्ट्रीट है. इसके बावजूद यहां केवल सात मीटर चौड़ा दो लेन का पुल ही बनाया जा सका है. स्थानीय नागरिक कुलदीप रस्तोगी ने बताया कि निश्चित तौर पर यह पुल ज्यादा चौड़े बनाए जाने चाहिए थे. सुबह और शाम पीक ऑवर्स में यहां जबरदस्त जाम लगता है, जबकि पुलों के नीचे अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है. नक्खास के रहने वाले हैदर रजा ने बताया कि निश्चित तौर पर पुलों के नीचे का अतिक्रमण अब पुलों के ऊपर के जाम से ज्यादा भारी पड़ने लगा है. उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक राकेश सिंह ने बताया कि पुलों की चौड़ाई उपलब्ध स्थान के आधार पर तय होती है. हमने जितना भी अधिकतम स्थान उपलब्ध था उस हिसाब से पुलों का निर्माण किया है. मगर जो जाम लग रहा है उसकी वजह यह है कि इनके जंक्शन प्वाइंट पर पीडब्ल्यूडी की रोटरी का निर्माण ना होना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST