पुलिसकर्मियों के सामने मैनेजर की पिटाई करते रहे दबंग, वीडियो वायरल - गोंडा में पेट्रोल पंप मैनेजर की पिटाई
गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मियों के सामने दबंगई और मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल डलवाने को लेकर दबंगों ने पहले वहां के मैनेजर से कहासुनी की और उसे मारने-पीटने लगे. इस दौरान पेट्रोल पंप पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी भी मौजूद थी. पुलिसकर्मियों के सामने भी दबंग मैनेजर को पीटते रहे. लेकिन, पुलिसकर्मी ने कुछ नहीं किया. वो सिर्फ तमाशा देखते रहे. मारपीट और दबंगई का पूरा वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इसमें डायल 112 मौके पर खड़ी दिख रही है और मैनेजर को दबंग पीट रहे हैं. फिलहाल, आला अफसर इस मामले को लेकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST