फिरोजाबाद में बढ़ा साइबर क्राइम, सात महीनों में 49 बैंक उपभोक्ता बने निशाना - बैंक अकाउंट हैक
फिरोजाबाद: साइबर अपराधी नये तरीके अपनाकर लोगों के साथ फ्रॉड कर उनके खातों में सेंधमारी करने में जुटे हैं. पुलिस विभाग ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक सात माह में 49 लोगों को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाकर उनके खातों से 46.54 लाख की ठगी की. एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि 49 बैंक उपभोक्तओं ने एसएसपी के साइबर सेल में इस ठगी की शिकायत की है. इस पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने संबंधित बैंकों से संपर्क कर 36 लाख 74 हजार 132 रुपये की धनराशि वापस लौटायी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST