धर्म परिवर्तन कराने वाला इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, एनकाउंटर में पैर में लगी गोली - पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा
अयोध्या में जान से मारने की धमकी देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले 10000 के इनामी बदमाश को अयोध्या पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार रात करीब 01.50 बजे सुबह मुखबिर की सूचना पर टीले वाली मस्जिद के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके मांझा गांव के जमथरा के पास संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया. जिस पर अभियुक्त से पुलिस टीम पर फिर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त निसार उर्फ राजू पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य थानों से भी पकड़े गए अपराधी के खिलाफ आपराधिक वारदातों की पूरी लिस्ट मांगी जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST