Watch Video: ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर बस्ती में घुमाया - Crocodile Rescue video
मुजफ्फरनगर: जनपद में कई दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बारिश के बीच किसानों के खेत और तालाब लबालब भरे हुए हैं. वहीं पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव नगला में बारिश के पानी से तालाब में रहने वाले जीव ग्रामीणों के घरों में पहुंच रहे हैं. सोमवार को एक मगरमच्छ तालाब से निकलकर गांव की बस्ती में घुस गया. गांंव वालों ने एकजुट होकर मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर राहत की सांस ली. इसके बाद पूरे गांव में मस्ती के साथ घुमाकर वन विभाग को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजवा दिया. इसके साथ ही मगरमच्छ को पकड़कर गांव में घुमाने वालों की पहचान कर रही है. पहचान कर ऐसे युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.