गांव में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने पकड़कर नदी में छोड़ा - थाना मोहम्मदाबाद इलाके के गांव दुर्गुपुर
फर्रुखाबाद: जिले के थाना मोहम्मदाबाद इलाके के गांव दुर्गुपुर के एक खेत से एक मगरमच्छ निकल कर गांव की तरफ जाने लगा. इससे पूरे गांव मे हड़कंप मच गया. लोग मगरमच्छ को देख घबरा गए. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग के कर्मचारी ट्रैक्टर से ले गए. इसके बाद काली नदी में छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास काली नदी है. उसी से मगरमच्छ आने की आशंका जताई है. खेत में मिले मगरमच्छ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.