पुलिस कस्टडी में अपराधियों ने 'मुझे हीरो न बनना विलन रहन दे' गाने पर बनाई रील, देखें VIDEO - mahoba latest news
महोबा में पुलिस कस्टडी में अपराधियों ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है. प्राइवेट वाहन से न्यायालय ले जाते समय मोबाइल से अपराधी युवक 'मुझे हीरो न बनना विलन रहन दे'गाने पर रील बना रहे हैं. रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां किल्हौवा गांव में एक महिला के घर में घुसकर दबंगई करने वाले गांव के युवक बंटा लोधी उर्फ स्वतंत्र सहित अन्य के खिलाफ तहरीर पीड़िता ने दी थी. पुलिस इसी मामले में आरोपी बंटा लोधी उर्फ स्वतंत्र सहित दो अन्य लोगों पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए धारा 151 के तहत न्यायालय में पेश करने हेतु प्राइवेट वाहन से लेकर जा रही थी. प्राइवेट वाहन में बैठे अपराधी पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद भी गांव में अपना रौब फैलाने के लिए रील बनाते देखे गए. अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी बोलने से भी बच रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST