Muzaffarnagar News: कॉलेज की कैंटीन में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का Video Viral - श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज
मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के एक कॉलेज की कैंटीन से छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो गुटों के छात्र एक दूसरे पर कुर्सियां उठाकर हमला कर रहे हैं. जिसमें एक युवक घायल होकर जमीन पर भी गिर चुका है. इस मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज की कैंटीन का बताया जा रहा है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले एक श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में एक युवक द्वारा भी एक बोर्ड स्लोगन "रशियन कहां मिलेगी" लिखकर ऐसी गंदी हरकत की थी. पुलिस ने उस मामले में कार्रवाई की थी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- एसटीएफ लखनऊ ने सवा लाख के इनामी को मुठभेड़ में किया ढेर