Watch Video : ऑन ड्यूटी पुलिस की वर्दी में शराब पीते दरोगा का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित - शराब पीने पर पुलिस कर्मी निलंबित
हरदोई :जिले में पुलिस की वर्दी में दरोगा का शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. एसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया. दरोगा का नाम शैलेंद्र सिंह है. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण से सख्त निर्देश दे रखे हैं. कुछ पुलिस कर्मी इसके बावजूद लापरवाही बरत रहे हैं. ट्रैफिक विभाग में तैनात दरोगा शैलेंद्र सिंह पुलिस की वर्दी में शराब के जाम छलकाते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्रैफिक दरोगा का 5 माह पहले भी नुमाइश चौराहे पर शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उस दौरान भी एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. वह एक बार फिर से वह पुलिस की वर्दी में शराब पीते हुए दिखाई पड़े. इस पर एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया.