watch video: छात्राओं ने एक-दूसरे पर बरसाए मुक्के और लात-घूंसे, वीडियो वायरल - बलिया में छात्राओं के दो गुटों में मारपीट
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 22, 2023, 11:00 PM IST
बलिया में छात्राओं के दो गुटों के बीच मारपीट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राओं के दो गुट जिसमें करीब दर्जनों छात्राएं शामिल हैं. बाकायदा स्कूल ड्रेस पहने एक-दूसरे को मारपीट रहीं हैं. छात्राएं एक दूसरे पर न केवल मुक्के बरसा रहीं हैं. बल्कि पैर का भी बाखबी प्रयोग कर रहीं है. कोई किसी के बाल खींच कर मार रहा था, तो कोई किसी को जमीन पर पटक-पटकर मार रहा है. इस दौरान वहां मौजूद लोग व अन्य छात्र-छात्राओं ने मारपीट कर रही लड़कियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन, कोई किसी की सुन नहीं रहा थी. काफी देर तक लड़कियों के बीच फाइट होती रही. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो सुखपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. ये लड़ाई किस बात को लेकर शुरू हुई, इस बात का पता नहीं चल सका है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा हिमेंद्र सिंह ने बताया कि छात्राओं के बीच मारपीट का वीडियो संज्ञान में है. इस मामले में अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही कारवाई की जायेगी.