Watch Video : ज्योति मौर्या के बाद सामने आए सविता मौर्या के केस में नया मोड़, पति को धमकाने का ऑडियो वायरल - कानपुर देहात न्यूज
कानपुर देहात :पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या व आलोक मौर्या के बीच चल रहा विवाद अभी थमा नहीं है, इस बीच कानपुर देहात में सविता मौर्या और अर्जुन मौर्या का मामला सामने आ गया. रसूलाबाद के मैथा गांव निवासी अर्जुन ने आरोप लगाया था कि उसने मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया. इसके बाद सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) की नौकरी मिलते ही पत्नी ने उससे रिश्ता तोड़ लिया. युवक ने बताया कि वर्ष 2017 में जनपद देवरिया निवासी सविता से उसकी शादी हुई थी. नौकरी लगने के बाद पत्नी उससे अलग रहना चाहती है. वहीं सोमवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया. सविता और अर्जुन का एक ऑडियो सामने आया है. इसमें सविता, अर्जुन को धमकी देती सुनाई दे रही है. बातचीत के दौरान सविता ने अर्जुन के लिए कुछ अपशब्दों का भी प्रयोग किया है. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वहीं सीओ रसूलाबाद तनु उपाध्याय का कहना है कि पति-पत्नी का मामला न्यायालय में चल रहा है. पत्नी की तहरीर पर पति पर मुकदमा दर्ज किया गया है.