उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बिल्हौर थाना क्षेत्र

ETV Bharat / videos

कुत्ता चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद चोर, देखें VIDEO - kanpur viral video

By

Published : Jun 25, 2023, 3:43 PM IST

कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र के वैष्णव नगर से कुत्ता चोरी का मामला सामने आया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट नहीं दर्ज की है, जिसके चलते पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पीड़ित कुत्ता मालिक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने निजी प्लाट पर कुत्ते के बच्चे पाले है. आरोप है कि मनोज दुबे और उसकी पत्नी सोनी ने कुत्ते के बच्चों को चोरी छिपे बोरी में भरकर कहीं फेंक दिया. पीड़िता ने जब इस बारे में पूछा तो आरोपी ने कुत्ते चोरी करने की बात को नकार दिया, जबकि पीड़िता के पास इस घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज मौजूद है. इसमें आरोपी कुत्ते के बच्चों को वैन में रखी बोरी में डालकर कहीं ले जाता दिखाई पड़ रहा है. एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. कोतवाल बिल्हौर को निर्देशित कर विधिक कार्रवाई कराई जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ेंः CCTV Footage: बीगल नस्ल का कुत्ता देख कार सवारों का मन ललचाया, इशारे से पास बुलाया और चुरा ले गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details