उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डीडीयू स्टेशन बिल्डिंग में शार्ट सर्किट से लगी आग

ETV Bharat / videos

Watch video: डीडीयू स्टेशन की बिल्डिंग में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप - दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में लगी आग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 7:19 PM IST

चंदौली: डीडीयू जंक्शन के टिकट काउंटर बिल्डिंग में बुधवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे बिल्डिंग में धुआं भरने लगा और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, रेल कर्मचारी पावर सप्लाई बंद कर आग बुझाने में जुट गए. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर टेंडर की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. फायर ब्रिगेड अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि टिकट काउंटर वाली बिल्डिंग में सिग्नल टेलीकम्युनिकेशन की ऑफिस है. वहां सीपीयू बैटरियां आदि लगी हुई हैं. जहां शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बिजली के उपकरण जल गए और धुएं का गुब्बार उठने लगा. किसी तरह आग पर काबू पाया गया है. धुएं को एग्जास्ट मशीन के जरिये बाहर निकाला गया. रेलवे नुकसान का आंकलन कर रहा है. बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details