Watch Video : मेरठ के सरधना थाने में लगी भीषण आग, दो पुलिसकर्मी झुलसे, परिसर में खड़े वाहन भी हो गए राख - शार्ट सर्किट से लगी आग
मेरठ :जिले के सरधना थाने में शनिवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, आग की लपटें देखकर मौके पर भीड़ जुट गई. आग से दो पुलिस कर्मी भी झुलस गए हैं. थाना परिसर में खड़े वाहन भी जल गए हैं. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के मुताबिक एक बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुई. बराबर में मैस में भोजन बन रहा था. इससे आग सिलेंडर तक पहुंच गई. सीओ सरधना शिवप्रताप सिंह ने बताया कि थाने में जो वाहन खड़े थे उनकी टंकी में पेट्रोल था, अनुमान है कि इसकी वजह से आग और भड़क गई. एससपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि इस हादसे में कितने वाहन जले हैं उसका ब्यौरा जुटाया जाएगा. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. मालखाने तक भी आग पहुंच गई थी. थाने का रिकॉर्ड कितना सुरक्षित है, यह जांच के बाद पता चलेगा.