Watch Video : पेट्रोल पंप पर कार में लगी आग, तेल भरवाने के बाद हादसा, हाईवे पर लगा जाम - car engine fire
प्रतापगढ़: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह प्रयागराज-अयोध्या नेशनल हाइवे स्थित गफ्फार पेट्रोल पंप पर एक कार चालक पेट्रोल भरवाने पहुंचा. पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही कार चालक ने कार को स्टार्ट किया कार के इंजन में आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी. कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं कार में आग लगने के बाद प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग काफी समय तक जाम हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को कार के पास से दूर किया. मौके पर पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही है. पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी. फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कार में लगी आग का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.