Watch Video: जब शराब की बोतलों पर चलने लगा बुलडोजर, बहने लगी धारा - जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह
उन्नाव: अभी तक आपने सुना होगा कि बाबा का बुलडोजर केवल किसी का घर, मकान तोड़ने या कब्जा हटाने में ही प्रयोग होता है. लेकिन उन्नाव सदर क्षेत्र में बुलडोजर ने एक नया काम करके दिखाया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्नाव के जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह बताया कि शहर स्थित प्रकाश ट्रेडिंग कंपनी की गोदाम में 2016-17 में खरीदी गई लगभग 418 पेटी शराब को गुरुवार को बुलडोजर की मदद से नष्ट कर दिया गया. इस शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये थी. यह शराब ज्यादा पुरानी होने के चलते नष्ट की गई है. उन्होंने बताया प्रकाश ट्रेडिंग कंपनी के संचालक ने इस शराब को बेचने का लाइसेंस आगे नहीं बढ़ाया था और न ही प्रार्थना पत्र देकर शराब को नष्ट करने की अपील की थी. जिसके चलते इस शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई. शराब की पेटियों पर बुलडोजोर से कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई.