सिपाही यात्रियों से करता था वसूली, वीडियो वायरल होते ही डीसीपी ने किया सस्पेंड - शहीद मेजर सलमान अली झकरकटी बस स्टैंड
कानपुर: महानगर साउथ के टाटमिल में स्थित शहीद मेजर सलमान अली झकरकटी बस स्टैंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ यात्रियों और ऑटो चालकों द्वारा सिपाही पर अवैध वसूली का आरोप लग रहा है. वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल हुआ है. कुछ लोग वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि आए दिन सिपाही द्वारा ऑटो, यात्रियों और बस के ड्राइवर से अवैध वसूली की जाती है. सिपाही का नाम मानवेंद्र बताया जा रहा है, जो कि हनुमंत विहार थाने में तैनात है. शहीद मेजर सलमान अली झकरकटी बस स्टैंड बाबू पुरवा थाने के अंतर्गत आता है. सिपाही मानवेंद्र हनुमंत विहार थाने से झकरकटी की वसूली बिना नेमप्लेट के करता था. सिपाही की इस हरकत के बारे में बाबू पुरवा पुलिस को कोई सूचना नहीं थी और ना ही हनुमंत विहार पुलिस को इसकी जानकारी थी कि उनका सिपाही कहां तैनात है. बिना नेमप्लेट के वर्दी पहन कर शहीद मेजर सलमान अली झकरकटी बस स्टैंड पर अवैध वसूली करता था. आज बुधवार को कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सिपाही का कारनामा सबके सामने लाया. इसके बाद डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.