कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद बोले, ओडिशा में ट्रेन हादसा दुखद, PM Modi का वहां जाना उचित - ओडिशा ट्रेन हादसा
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में आगमन पर पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए सलमान खुर्शीद ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की. कहा कि हादसे में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदना है. यह हादसा दिल दहला देने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घटना स्थल पर पंहुचना उचित है. हम सब लोग मिलकर यह संदेश देश को दें कि सबको सम्मान दें, सबको एक नजर से देखें. पहलवानों के आंदोलन पर बोले, कांग्रेस के नेता उनसे मिल चुके हैं. हमारा उनको समर्थन है. हम उनके साथ खड़े हैं.