अगस्त क्रांति पदयात्रा के बहाने कांग्रेस कर रही है केंद्र और प्रदेश सरकार का विरोध - कांग्रेस का अगस्त क्रांति पदयात्रा
वाराणसी: कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अगस्त क्रांति की याद में पदयात्रा (Congress August Kranti Padyatra) निकाला. यह पदयात्रा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर स्थित भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त किया गया. इस पदयात्रा में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं के हाथों में केवल अपने पार्टी का झंडा नजर आया. पदयात्रा के बहाने कांग्रेस प्रदेश और केंद्र सरकार का विरोध भी करती नजर आई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST