सुलतान में दलित बस्ती पर पथराव से सांप्रदायिक तनाव - incidents of assault and stone pelting
सुलतानपुर के दोस्तपुर में दलित बस्ती में विशेष समुदाय के लोगो ने मारपीट और पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार इस घटना में दो से तीन लोग घायल हो गए. बीती मंगलवार की रात क्षेत्र निवासी सोनू पुत्र राम बुझावन ने अपने भाई दिनेश को घरेलू सामान लेने के लिए दुकान पर भेजा था. आरोप है कि, सामान लेकर लौटते समय रास्ते में कसाई टोला व हरिजन बस्ती के बीच स्थित जव्वाद के मकान के पास आरोपी पक्ष ने दिनेश की जमकर पिटाई की. दिनेश ने मदद के लिए गुहार लगाई तो उसका भाई मौके पर पहुंचा.आरोपियों ने दिनेश के भाई की भी पीटाई कर दी. गांव वालों पर भी आरोपियों ने पत्थराव किया. सूचना मिलते ही ASP (अपर पुलिस अधीक्षक) विपुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे.वहीं, कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने बुधवार को थाने का घेराव किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST