तिरंगें के सम्मान के लिए सुलतानपुर में अनोखी मुहिम शुरू, देखें वीडियो - राष्ट्रीय ध्वज क्षतिग्रस्त कलेक्शन सेंटर
सुलतानपुर के समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह ने एक पहल शुरू की है. अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में छोटे-बड़े ध्वज बड़े पैमाने पर उपयोग किए गए. जो राष्ट्रीय ध्वज क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके सम्मानजनक डिस्पोजल के प्रबंध किए गए हैं. जो सुरक्षित हैं दुरुस्त हैं. इसके लिए उन्होंने कलेक्शन सेंटर बनाया है. उन्होंने छोटे और बड़े राष्ट्रीय ध्वज के लिए अलग-अलग डब्बे बनाए हैं. इन पर्यावरण संरक्षण के लिए कागज के बने डिब्बों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिससे लोगों को तिरंगा झंडा डालने में आसानी हो. सम्मानित नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया है. बड़ी संख्या में विद्यालय, सार्वजनिक प्रतिष्ठान, राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संगठन के लोग यहां पर झंडा सौंपने के कार्य में लग गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST