कभी तू छलिया लगता है,गाने पर छाए सीओ साहब, देखें ये वायरल वीडियो - सीओ सुनील दत्त दुबे का रील्स
उत्तर प्रदेश के पुलिस जवानों का सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल करने के ट्रेंड लगातार सामने आ रहे हैं. अब महाराजगंज जनपद में तैनात क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने अभी हाल ही में फेसबुक पर कभी तू छलिया लगता है गाने पर रील बना कर वायरल किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है की सुनील दत्त दुबे वर्दी में अपनी सरकारी गाड़ी में बैठ गाने पर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पुलिस का यह अधिकारी लगातार अपने द्वारा कोई न कोई रोचक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. इस सीओ के फॉलोअर भी काफी हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST