VIRAL VIDEO : डीजे पर गाना बजाने को लेकर बार के अंदर जमकर बवाल, नशे में धुत युवकों के बीच मारपीट - साइबर हाइट बिल्डिंग में बार
लखनऊः विभूतिखंड थाना क्षेत्र के साइबर हाइट बिल्डिंग में बार के अंदर देर रात युवकों द्वारा जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवकों द्वारा बार के अंदर नशे की हालत में डीजे पर गाना बजाने को लेकर जमकर मारपीट की गई. इसमें नशे में धुत युवकों ने बार के स्टॉफ को भी जमकर पीट दिया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने बार मे बवाल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. विभूतिखंड थानाा प्रभारी राम सिंह ने बताया कि देर रात बार में नशे की हालत में मारपीट करने वाले रौनक, शिवम, दीपक व सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है.