जर्जर स्कूल में जान जोखिम में डाल कर पढ़ रहे बच्चे, टीचर ने वीडियो से दिखायी बदइंतज़ामी - female teacher video viral
अमरोहा के हसनपुर तहसील इलाके के सतैड़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की हालत जर्जर होने पर हादसे की आशंका को देखते हुए महिला टीचर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वायरल वीडियो में उन्होंने स्कूल के भवन की हालत जर्जर होने की बात कहते हुए बताया था कि स्कूल भवन की हालत बेहद जर्जर है. बच्चें भी उसी जर्जर भवन में पढ़ते हैं. कई बार संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की गई थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए महिला टीचर ने खुद ही मौके का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. ये वीडियो अब सुर्खिऔयों में है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST