सीएम योगी ने सरदार पटेल को पुण्यतिथि पर किया याद, कहा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के सूत्रधार थे पटेल - महापरिनिर्वाण दिवस
लखनऊ : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुषों का वल्लभ भाई पटेल की पावन पुण्यतिथि है, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. कहा कि आजादी के बाद संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. उन्होंने कहा कि भारत के 463 रियासतों का एकीकरण करके भारत गणराज्य का हिस्सा बनाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. कहा कि सभी रियासतों ने एक साथ होकर भारत का निर्माण किया. आजादी की लड़ाई के दौरान आजादी की लड़ाई के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका थी. वल्लभ भाई पटेल की 72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मैं उनको नमन करता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के सूत्रधार थे, वह किसी भी प्रकार के बंटवारे के पक्षधर नहीं थे. उन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधकर देश की एकता व अखंडता को अभेद्य कवच बनाने का काम किया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST