धान के कटोरे चन्दौली में राम भरोसे खेती, सरकार भरोसे किसान - किसान बारिश के इंतजार में
एक तरफ जहां देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते त्राहिमाम मचा है. वहीं, दूसरी तरफ पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश न होने के चलते धान की खेती प्रभावित हो रही है. धान का कटोरा कहे जाने वाले चन्दौली समेत तमाम जिलों में बारिश न होने के चलते किसान परेशान हैं. किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर बरसात नहीं होगी तो धान की रोपाई कैस होगी. खेती नहीं होगी तो घर-गृहस्थी कैसे चलेगी. या यूं कहें कि धान की खेती भगवान भरोसे और किसान सरकार के भरोसे हो जाएंगे. दरअसल, जुलाई का तीसरा सप्ताह चल रहा है. लेकिन, बारिश न होने से अभी तक रोपाई नहीं हो पाई है. जबकि, पिछले सीजनों में अब तक खेतों में धान की रोपाई हो जानी चाहिए थी. लेकिन, चंदौली या आसपास के जिलों में ऐसा नहीं हो पाया है. किसान अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह अपने खेतों में धान की रोपाई कर सकें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST