Watch : बीच सड़क पर कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान - फायर ब्रिगेड
लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र के लोहिया पार्क चौराहे के पास एक चलती हुई कार में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की आग को देखने के लिए आस-पास लोग इकट्ठा हो गए. जिस कार में आग लगी उसमें मां बेटी सहित एक युवक सवार था. कार में आग लगने के बाद सभी ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जो मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कर रही है.
आग देखने के लिए लगी भीड़ : बताया जा रहा है कि गोमती नगर लोहिया पार्क के पास से गुजर रही इस कार में एकदम से धुआं निकलने लगा. धुआं निकलता देख कार में सवार लोग बाहर निकल आए, जिसके बाद कार ने आग पकड़ ली. कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया. गाड़ी को जलता देख आसपास लोग इकट्ठा हो गए. थोड़ी देर के लिए यातायात भी बाधित रहा. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड कार्यवाही कर रही है. थोड़ी ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
कार में आग लगने के कई मामले :राजधानी में कार में आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी चलती हुई कार में आग लगने के कई मामले सामने आए हैं. पहले भी राजधानी लखनऊ में जलती हुई कार के वीडियो वायरल हुए हैं. एक बार फिर से जलती हुई कार का वीडियो सामने आया है, हालांकि अभी कार में आग लगने के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.