Sambhal में अवैध गैस रिफिलिंग से आग का गोला बनी कार, देखिए Video - संभल की ताजी खबर
संभल: जिले में सड़क किनारे खड़ी इको गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. यह देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर दमकल भी पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई थी. बताया जा रहा है कि कार में गैस रिफिलिंग हो रही थी, उसी वक्त हादसा हो गया. कार धू-धूकर जलने लगी. बताया गया कि जनपद में वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद अभी तक अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ शिकंजा नहीं कसा जा सका है.