PET परीक्षा खत्म होते ही झांसी में रानी लक्ष्मीबाई किले पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़, जानिए क्या कहा... - Rani Laxmi Bai Fort jhanshi
झांसीः जनपद में PET परीक्षा देने आए अभ्यर्थी हजारों की संख्या में रानी लक्ष्मी बाई किले ( Rani Laxmi Bai Fort ) पर इकठ्ठा हुए. यहां पहली पारी की परीक्षा खत्म होने बाद ही किले पर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं लंबी कतार लगाकर प्रवेश टिकट खरीदते नजर आए. बता दें कि शनिवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित हुई प्रारंभिक अहर्ता की परीक्षा के पहले दिन लाखों की संख्या में परीक्षा देने छात्र छात्राएं झांसी पहुंचे. अभ्यर्थी झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई का किला घूमने पहुंचे. इससे झांसी के पर्यटन की होने वाली आय में काफी इजाफा हुआ है. जहां 1 बजे से 3 बजे के बीच 4 हजार टिकट बिके, वहीं शाम 5 बजे तक 4632 टिकट पर्यटकों द्वारा खरीदे गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST