जमीनी विवाद में दबंगों ने कई राउंड फायरिंग, देखें VIDEO - मथुरा की खबरें
मथुराःछाता थाना क्षेत्र के खायरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद एक पक्ष द्वारा छत पर चढ़कर दूसरे पक्ष के ऊपर पथराव किया गया. साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की गई. फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से एक पक्ष के लगभग 3 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ करने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पीड़ित लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि उनका दीवानी न्यायालय में जमीन को लेकर वाद चला आ रहा है, लेकिन गांव के ही रहने वाले दबंग हथियारों के बल पर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं. पीड़ित ने बताया कि दबंग लगातार जमीन कब्जाने को लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में ओम प्रकाश, लक्ष्मीकांत, दिलीप, प्रदीप, गिरिराज आदि ने योजना बनाकर अचानक से अपने साथियों के साथ एक बार फिर से हमला बोल दिया.