उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जनता नगर चौकी इंचार्ज

ETV Bharat / videos

पुलिस के सामने दबंगों ने युवक को पीटा, देखें VIDEO - Janta Nagar Chowki Incharge

By

Published : May 22, 2023, 3:41 PM IST

कानपुर: जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्थानीय लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि अपराधियों ने पुलिस के सामने ही एक युवक को पीटा है और पुलिसकर्मी चुपचाप खड़े देखते रहे. बताया जा रहा है कि जनता नगर चौकी इंचार्ज के सामने पूरी घटना हुई है. पब्लिक का आरोप है कि जनता नगर चौकी इंचार्ज व उनके सिपाही ने अपराधियों को वहां से भगा दिया. अपराधी पुलिस के सामने ही तांडव करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. बर्रा थाना अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि वांछित आरोपी रवि गौतम पुत्र अशोक कुमार गौतम निवासी बर्रा-2 कानपुर नगर का रहने वाला है. इस समय आरोपी अपने अंकित पते पर मौजूद है, जिसको पकड़ने गए जनता नगर चौकी इंचार्ज ने अभियुक्त को पकड़कर थाना बर्रा में बैठाया है. वहीं, गिरफ्तारी के दौरान कुछ 7-8 अज्ञात लड़कों द्वारा मौके पर आकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी थी. वहीं, एडिशनल कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है और जो भी कानूनी कार्रवाई में बाधा डाल रहे थे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details