कन्नौज में रिश्वतखोर लेखपाल सस्पेंड, घूस लेते वीडियो वायरल - Lekhpal taking bribe in Kannauj video viral
कन्नौज: जनपद में रिश्वतखोर लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है. सदर तहसील के ग्राम पंचायत तेरारागी के देवीपुरवा गांव में रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ था. लेखपाल ने जमीन की पैमाइश करने के नाम पर करीब 55 सौ रुपयों की घूस ली थी. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वहीं, इस वीडियो के वायरल होने पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित (Bribe taker Lekhpal suspended in Kannauj) कर दिया. इसके साथ ही मौके पर मौजूद सरकारी कर्मचारी पर कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. देवीपुरवा गांव निवासी नाहर सिंह के खेत की पैमाइश होनी थी. खेत की पैमाइश के लिए लेखपाल ने किसान से 55 सौ रुपयों की घूस मांगी थी. इसके बाद लेखपाल राजेश कुमार, कानून गो अनिल प्रकाश यादव के साथ गांव पहुंचे. जब किसान से रुपये लिए जा रहे थे. उसका किसी ने वीडियो बना लिया. नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो मिला है. वीडियो (Lekhpal taking bribe in Kannauj video viral) में कानून गो भी साथ में दिख रहे हैं. लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कानून गो पर कार्रवाई के लिए डीएम शुभ्रांत शुक्ला को पत्र भेजा गया है. रिश्वत लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST